दिल में रहने वाले यार ।।



यार मेरे, यार मेरे - तुम मेरे यार 
एक ही देश में ना रहेंगे हम 
कभी नहीं छोड़ना 
साथ ही हैं हम - तुम 
देखे नहीं, जाने नहीं हम 
तुम हो कौन 
एक पड़ोसि देश में 
यारों हैं तुम - हम 

यदि मैं चंदा तो 
तुम सूरज हो 
नहीं मिलेंगे हम  - तुम 
आसमान में  

ज़िन्दगी में हरपल,  
याद चुरा के तुम 
जैसे व्योम क्षितिज हो 
दिल में रहने वाले यार 

- दुल्कान्ति समरसिंह -

Comments

Popular posts from this blog

राधा- कृष्ण ।।