तू भी हमारी माँ की तरह ही है ।

जब पहाडियाँ समतल हो जाती, 
बड़े पेड़ गिर पड़ते हैं 
तब भी रखती है शांति 
धरती, 
तू भी हमारी माँ की तरह ही है। 

गड़गड़ाहट बिजली की 
गर्जन आसमान से 
सहते रहती है चुपचाप 
धरती, 
तू भी हमारी माँ की तरह ही है ।।

ज्वालामुखीपहाड फूट जाते हैं 
झटकते हैं तूफान 
देख देख सुन सुन रहती है 
धरती, 
तू भी हमारी माँ की तरह ही है  ।।

धूप से गर्मी हो जाती 
बारिश गीला करती है 
पर तू  मौन से रहती है, 
धरती, 
तू भी हमारी माँ की तरह ही है  ।।

मल मूत्र लगाए और थूकना 
अंधेरे बढ़ाए, रोशनी आए 
सभी एक की तरह ही हैं 
धरती, 
तू भी हमारी माँ की तरह ही है  ।।

भूकंप कभी कभी , 
जब गुस्सा आए तो 
फिर भी पहले रूप है 
धरती, 
तू भी हमारी माँ की तरह ही है ।।।
दुल्कान्ति समरसिंह। 

Comments

Popular posts from this blog

राधा- कृष्ण ।।