भारत में दीपक हिन्दी ।।।
कानों में अमृत है हिन्दी
दिल में चाँद सा है हिन्दी
जीवन जागता है हिन्दी
सूर्य की तरह ही है हिन्दी
अच्छी भाषा है हिन्दी
सच्ची भाषा है हिन्दी
सुमधुर भाषा है हिन्दी
प्राण की तरह है हिन्दी
जो मुख बोलता है हिन्दी
वो हो सुन्दर से हिन्दी
मीठी मीठी बातों से हिन्दी
गानों की तरह ही हैं हिन्दी
भारत की मां है हिन्दी
भारत में दीपक हिन्दी
बोलने वालों को हिन्दी,
बधाई! आज है दिवस हिन्दी ।।।
- दुल्कान्ति समरसिंह -
Comments
Post a Comment