मेरी प्रेमी।
मेरे गोद में दिन भर रहते
हमेशा गाने गाती है
तेरे बिना कैसे जीऊँ मैं
तेरे बिना कैसे खुश रहूँ मैं
तू मेरे प्रिय सितार है // ।
लगता है तू मेरा दिल
लगता है तू मेरी महबूब
लगता है तू मेरा जीवन
गाता हूँ मैं तेरी प्रेम की बात ।।
टूटते खामोशी आसपास
पहनते अंगूठी अंगुली में
मेरे द्वारा तूने बजाती
अमीर खुशरू की बेटी है
मधुरतम स्वर तेरे संग है
भारत माता की रानी है
तू मेरी तू मेरी प्रेमी है ।।।
Comments
Post a Comment